Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

Webakhbar.com में आपका स्वागत है। यह मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका, झारखंड निबंधन संख्या : 159/2012-2013 द्वारा प्रकाशित/संचालित एवं रवि कान्त सुमन द्वारा संपादित हिंदी दैनिक वेब अखबार है। इसके सफल संचालन/प्रकाशन में कोई भी भारतीय नागरिक व्यक्तिगत अथवा संस्थागत अपनी ओर से शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन देकर हमारी मदद कर सकते है। इसके लिए मोबाइल संख्या 07870361716, ईमेल : msspkdumka@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। आप हमें जनता से जुड़ी हर प्रकार की सूचनाएं editorwebakhbar@gmail.com पर दे सकते है। शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन के लिए संबंधित सभी व्यक्ति/संस्था को मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका द्वारा निर्धारित अनुदान राशि देय होगा। धन्यवाद

13 लाख 76 हजार में दुमका निजी बस पड़ाव का हुआ डाक
----------------------------------
29 दिसम्बर 2012, वेबअखबार, दुमका। दुमका नगर परिषद् कार्यालय में शनिवार को हुई खुली डाक में बस एवं मिनी बस पड़ाव के लिए मो0 नगीर को 13 लाख 76 हजार रूपये में डाक दी गयी। चेयरमैन अमिता रक्षित के मुताबिक डाक में मो0 नगीर के साथ मो0 नदीम ने हिस्सा लिया था। श्रीमती रक्षित ने बताया कि बसों से राजस्व वसूली के अलावा डाक प्राप्तकर्ता को 01 जनवरी से 31 दिसम्बर 2013 तक के लिए दोनों निजी बस पड़ाव की साफ-सफाई का भी जिम्मा दिया गया। मौके पर नगर परिषद् के उपाध्यक्ष गरीब दास, कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
----------------------------------------

अभिनेता सलमान खान सहित दबंग-2 की टीम पर मुकदमा
---------------------------------------
23 दिसम्बर 2012, देवघर। झारखंड के बेलाबगान, देवघर निवासी अधिवक्ता गौतम राजेश ने अभिनेता सलमान खान सहित हिंदी फिल्म दबंग-2 की टीम में शामिल अरबाज खान, मलायका अरोड़ा खान, करीना कपूर, संगीतकार साजिद वाजिद एवं ममता शर्मा के विरूद्ध अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज कराया है। अधिवक्ता श्री राजेश ने देवघर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में यह मामला 21 दिसम्बर को दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अपने घर में परिवार के साथ टेलीविजन देख रहे थे जिसमें दबंग-2 का गाना ‘हो सारे इंडिया को तुने....’ आ रहा था इस गाने में दिखायी गयी अश्लीलता उन्हें नागवार गुजरी। अधिवक्ता श्री राजेश ने अदालत में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध भादवि की धारा 124 ए, 290, 293, 294/34 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। (साभारः हिन्दुस्तान)
----------------------------------

मानवाधिकार को कानून की किताब से बाहर निकाल पहुंचाना है घर-घर
----------------------------------
10 दिसम्बर 2012, दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ व अम्बेदकर मानवाधिकार अध्ययन व शोध केन्द्र के को-आर्डिनेटर डॉ0 अजय सिन्हा ने कहा कि मानवाधिकार को कानून की किताब से बाहर निकालकर उसे घर-घर पहुंचाना है। इसके लिए समाज के बुद्धिजीवियों व छात्र-छात्राओं को आगे आना होगा। डॉ0 सिन्हा सोमवार को विश्व मानवाधिकार दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वावधान में एसपी कॉलेज के वाणिज्य भवन में आयोजित गोष्ठी को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मानवाधिकार को भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में मानवाधिकार के हनन को रोकने के लिए बुद्धिजीवियों व छात्र-छात्राओं को पहल करनी होगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्राधिकार के सचिव श्रीप्रकाश दूबे ने मानवाधिकार पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने मानवाधिकार की रक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये विभिन्न फैसलों का भी विस्तार से वर्णन किया। गोष्ठी को प्राधिकार के सदस्यों में अधिवक्ता राघवेन्द्र पांडेय, अखिलेश्वर प्रसाद अखिल, किरण तिवारी, रेखा प्रसाद, संतोष, भीम प्रसाद मंडल और सत्येन्द्र कुमार सिंह ने भी संबोधित करते हुए मानवाधिकार पर अपने विचार प्रकट किये। जबकि छात्र-छात्राओं की ओर से अमिता कुमारी व कंचन कुमारी ने मानवाधिकार पर अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के सफल संचालन में लॉ के छात्र त्रिपुरारी सिंह, असित मंडल, संजीव टेकरीवाल एवं धनंजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
----------------------------------

एसकेएमयू के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति को बुलाने का निर्णय
----------------------------------
08 दिसम्बर 2012, दुमका । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में फरवरी 2013 में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को बुलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शनिवार को अधिकारियों की हुई बैठक में कुलपति प्रो0 डॉ0 एम0 बशीर अहमद खान को राष्ट्रपति को आमंत्रित करने के लिए अधिकृत किया गया। मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ0 शंभु कुमार सिंह के मुताबिक बैठक में दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर आवश्यक विचार विमर्श करते हुए, समारोह में सात हजार छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
----------------------------------

मानव व्यापार रोकने में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को निभानी होगी भूमिका : रूपलक्ष्मी
----------------------------------
05 दिसम्बर 2012, दुमका। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूपलक्ष्मी मुंडा ने कहा कि मानव व्यापार रोकने में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को अहम भूमिका निभानी होगी। श्रीमती मुंडा बुधवार को यहां सूचना भवन में ऐटसेक झारखंड चैप्टर, यूएन वुमेन एवं राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में ‘मानव व्यापार रोकने में महिला पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व श्रीमती मुंडा आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र और दुमका नगर पर्षद की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यशाला का उद्घाटन किया। श्रीमती मुंडा ने कहा कि राज्य में ट्रैफिकिंग की घटना को अंजाम देने वाले दलाल बच्चों के निकट संबंधी ही है, जो गांव की भोली-भाली लड़कियों को भी बड़े शहरों में धोखे से ले जाकर बेच रहे है। मानव व्यापार काफी शर्मनाक है जिसे आयोग गंभीरता से ले रहा है। इसके रोकथाम के लिए आयोग द्वारा जल्द ही एक एक्शन प्लान तैयार कर राज्य सरकार को सौंपा जायेगा। उन्होंने मानव व्यापार को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से गांव में किसी भी अंजान व्यक्ति को देखने पर उससे पूछताछ करने, गांव से पलायन करने से पहले संबंधित लोगों की सूचना पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराने तथा उनका निबंधन कराने की भी अपील की। आयोग के सदस्य सह ऐटसेक झारखंड चैप्टर के राज्य समन्वयक श्री मिश्र ने कहा कि राज्य से हर साल 10-12 हजार बालिकाएं दलालों के चंगुल में फंसकर लापता हो जाती है जो दुर्भाग्य है। कार्यशाला के सफल संचालन में प्रिया सेवा सदन दुमका की रंजू साह और भारतीय किसान संघ, रांची के प्रमोद कुमार वर्मा ने भी अपना योगदान दिया। गौरतलब है कि झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मुंडा व सदस्य श्री मिश्र अपने तीन दिवसीय संताल परगना प्रमंडल भ्रमण कार्यक्रम के तहत दुमका पहुंचे थे। कार्यशाला में भाग लेने के बाद उन्होंने कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जामा का निरीक्षण कर बालिकाओं से मुलाकात की। उन्होंने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ एंटी हयुमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं सम्प्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त हर्ष मंगला और जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मुंडा व सदस्य श्री मिश्र 06 दिसम्बर को जामताड़ा एवं 07 दिसम्बर को देवघर में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी आयोग की अध्यक्ष व सदस्य के संताल परगना भ्रमण कार्यक्रम में संबंधित विभागों से तालमेल बनाने के लिए प्रतिनियुक्त झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् दुमका के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने दी है।
----------------------------------

रेडक्रॉस उग्रवाद प्रभावित गांव में लगायेगा चिकित्सा शिविर
----------------------------------
03 दिसम्बर 2012, दुमका। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी दुमका शाखा की ओर से जिले के रामगढ़ प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित किसी गांव में चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। रविवार को सोसाइटी की प्रबंधन समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में 13 से 15 दिसम्बर तक मोतियाबिंद आपरेशन एवं नेत्र जांच शिविर लगाने का भी निर्णय लिया गया है। सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोतियाबिंद आपरेशन के लिए दुमका के मरीज 06 से 11 दिसम्बर तक अपना निबंधन सदर अस्पताल में बनाये गये केन्द्र अथवा रेडक्रास भवन में करवा सकेंगे। दूर-दराज के मरीजों के लिए निबंधन की तिथि 12 व 13 दिसम्बर निर्धारित की गयी है। श्री यादव ने बताया कि शिविर 13 दिसम्बर को केन्द्रीय कन्या मध्य विद्यालय (धोबिया स्कूल) में लगाया जायेगा। जबकि मरीजों का आपरेशन 14 व 15 दिसम्बर को नेत्र विभाग के ओटी में किया जायेगा। 14 दिसम्बर को शिविर का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों करवाने की योजना है। सचिव श्री यादव के मुताबिक शिविन के आयोजन में उप मुख्यमंत्री श्री सोरेन का भी सहयोग सोसाइटी को मिल रहा है। बैठक में सोसाइटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए 7 व 8 दिसम्बर को एचडीएफसी बैंक द्वारा लगाये जा रहे रक्तदान शिविर में सहयोग करने तथा 12 जनवरी युवा दिवस पर रक्तदान शिविर लगाने के लिए एनएसएस से संपर्क करने का भी निर्णय लिया गया। चेयरमैन अजय कुमार झा ‘मिक्की’ की अध्यक्षता वाली इस बैठक में वाइस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय, सचिव श्री यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश सिंह व आदित्य नाथ पत्रलेख उपस्थित थे।
----------------------------------

सीनेट चुनावः प्रत्याशियों से शिक्षकों ने मांगा हिसाब, कहा- क्यों दें आपको वोट
----------------------------------
03 दिसम्बर 2012, दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में 04 दिसम्बर को होने वाले सीनेट चुनाव के प्रत्याशियों से 2008 के शिक्षकों ने यह हिसाब मांगा है कि आखिर उन्होंने उनके लिए अब तक क्या किया है जिसके कारण वे उन्हें अपना मत दें। दरअसल, यह हिसाब एसपी कॉलेज में सोमवार को 2008 विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से आहूत बैठक में शिक्षकों ने चुनाव प्रत्याशी डॉ0 गोपाल कुमार सिंह, डॉ0 केपी यादव और प्रो0 प्रशांत सेन से मांगा था। शिक्षकों के इस सवाल पर तीनों प्रत्याशियों ने अपना पक्ष उनके समक्ष रखा। 2008 शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 अजय सिन्हा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बैठक में डॉ0 अमरनाथ झा, डॉ0 स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ0 शंभु कुमार सिंह, डॉ0 संजीव कुमार, डॉ0 राजीव रंजन सिन्हा, प्रो0 विनोद कुमार शर्मा, प्रो0 इन्द्रनील मंडल आदि उपस्थित थे।
----------------------------------

अधिवक्ता दिवस के रूप में मनायी गयी डॉ0राजेन्द्र प्रसाद की जयंती
----------------------------------
03 दिसम्बर 2012, दुमका। दुमका बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार को डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनायी गयी । पूर्व अध्यक्ष रामजी साह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, सचिव सुबोध चन्द्र मंडल सहित अधिवक्ता मनोज कुमार साह, विजय कुमार अम्बष्ठ, विद्यापति झा, अरूण कुमार सिन्हा, नीलकंठ झा, मनोज कुमार झा, मयंक मिश्रा, अशोक कुमार, प्रभाष ठाकुर, रेणुका प्रसाद सिन्हा, किरण तिवारी, विभीषण राउत, कमल किशोर झा, सोमनाथ चटर्जी आदि ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में डॉ0 प्रसाद के जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया।
----------------------------------

01 दिसम्बर से आनलाइन होगा रोड परमिट कार्य
----------------------------------
रांची । वाणिज्य कर विभाग के द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर 2012 से रोड परमिट कार्य को आनलाईन कर दिया जायेगा। इस तिथि के बाद मेन्युवल कार्य नहीं हो पायेगा। यह जानकारी सचिव, वाणिज्य कर विभाग ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग रांची, झारखंड के माध्यम से दी है।
----------------------------------

डॉ0 नंद किशोर झा सीनेट सदस्य निर्वाचित
----------------------------------
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका, झारखंड में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए हुए सीनेट चुनाव में 27 नवम्बर को डॉ0 नंद किशोर झा निर्वाचित घोषित किये गये है। एसपी कॉलेज दुमका, में कार्यरत डॉ0 झा कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता भी है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी एएस कॉलेज देवघर के अमरेन्द्र कुमार सिंह से 129 वोट अधिक प्राप्त कर जीत हासिल की है। विश्वविद्यालय के मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ0शंभू कुमार सिंह के मुताबिक चुनाव में डॉ0झा को 272 तथा श्री सिंह को 143 वोट मिले है।
----------------------------------

 
 
 

 

दुमका के पंडित वाजपेयी को उज्जैन में मिली विद्यासागर की उपाधि
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
18 दिसम्बर 2012, दुमका । बिक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा दी जाने वाली उपाधियों में विद्यासागर सबसे बड़ी उपाधि है। विद्यापीठ द्वारा इस वर्ष दुमका के लेखक सह पुरातत्वविद् पंडित अनूप कुमार वाजपेयी को यह उपाधि प्रदान की गयी है। पंडित वाजपेयी को यह उपाधि 13-14 दिसम्बर को मौनतीर्थ गंगाघाट, उज्जैन में आयोजित विद्यापीठ के 17 वें अधिवेशन में कुलाधिपति डॉ0 सुमन भाई के हाथों प्रदत्त की गयी है। अधिवेशन के दूसरे दिन 14 दिसम्बर को कुलपति डॉ0 तेज नारायण कुशवाहा एवं कुलसचिव डॉ0 देवेन्द्र नाथ साह के हस्ताक्षर से दिये गये विद्यासागर के प्रमाण पत्र में पंडित वाजपेयी को सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला/विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षिक प्रदेयों, महनीय शोधकार्य तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर यह उपाधि प्रदान करने का जिक्र है। दुमका वापसी पर पंडित वाजपेयी ने बताया कि अधिवेशन में विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ0 सुमन भाई ने राजा बिक्रमादित्य और कालीदास की नगरी उज्जैन में देश के विभिन्न राज्यों से आये विद्वत्तजनों का स्वागत करते हुए कहा कि बिक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वानों-शोधकर्ताओं को समुचित सम्मान देने के लिए सतत प्रयत्नशील है, वहीं कुलपति डॉ0कुशवाहा ने कहा कि यह विद्यापीठ समस्त भारतीय भाषाओं की एक लिपि नागरी चाहती है। इसी कारण से यह विद्यापीठ देश के सभी क्षेत्रीय भाषाओं सहित जनपदीय भाषाओं के साहित्यकारों, पत्रकारों व शोधकर्ताओं को सम्मानित करती है। कुलसचिव डॉ0साह ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यासागर विद्यापीठ द्वारा दी जाने वाली उपाधियों में सबसे बड़ी उपाधि है। अधिवेशन का उद्घाटन पंजाब कला अकादमी के कुलाधिपति डॉ0राजेन्द्र परदेशी द्वारा किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के लब्धप्रतिष्ठित विद्वानों को विद्यावाचस्पति, ज्योतिष शिरोमणि, महाकवि, कवि शिरोमणि, अंग गौरव, पत्रकार शिरोमणि आदि उपाधियां प्रदान की गयी। अधिवेशन के जिस मंच पर दुमका के पंडित वाजपेयी को विद्यासागर की उपाधि के साथ एक मैडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया वहां विद्यापीठ के अधिकारियों में प्रतिकुलपति डॉ0 अमर सिंह बधान, जन संपर्क पदाधिकारी डॉ0 महेन्द्र मयंक, बिक्रमशिला विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलपति डॉ0 मोहन गुप्त, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य डॉ0के0डी0मिश्र, लेखक महासंघ के अध्यक्ष हरीश प्रधान, अखिल भारतीय लघु कथा मंच के अध्यक्ष डॉ0 सतीश राज पुष्करण आदि भी उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उपायुक्त ने की मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की प्रगति की समीक्षा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
15 दिसम्बर 2012, दुमका । मनरेगा एवं इंदिरा आवास की शनिवार को हुई साप्ताहिक बैठक में उपायुक्त हर्ष मंगला ने मनरेगा अंतर्गत लंबित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति कम होने का मुख्य कारण तीन सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण एवं कहीं-कहीं राशि की आवश्यकता बतायी गयी। बैठक में उपायुक्त ने ग्राम पंचायतों में एक लाख रूपये के अतिरिक्त अवशेष राशि को वापस लेकर अन्य ग्राम पंचायतों को देने का निदेश दिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार के मुताबिक बैठक में मनरेगा मजदूरों का आधार के तहत निबंधन कराने की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए दुमका, जामा, जरमंडी, सरैयाहाट, रामगढ़ एवं काठीकुंड के बीडीओ को 60 प्रतिशत मजदरों का निबंधन कर रिपोर्ट देने का निदेश दिया गया। श्रम बजट 2013-14 की समीक्षा कर जिले के सभी बीडीओ को विधायक निधि अंतर्गत सरकार के निदेश के आलोक में 31 दिसम्बर 2012 के बाद की योजनाओं में निर्गत राशि का डीसी बिल द्वारा शीघ्र जमा करने का निदेश दिया गया। बैठक में इंदिरा आवास अंतर्गत पुरानी योजनाओं की पूर्णता एवं एसटी व एससी के इंदिरा आवास की प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की गयी। इसके अलावा सिदो कान्हु योजना की भी प्रखंडवार समीक्षा की गयी, जिसमें रामगढ़, रानीश्वर व सरैयाहाट प्रखंड की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी। बैठक में उपायुक्त श्री मंगला द्वारा उक्त योजनाओं के प्रगति के लिए और भी कई आवश्यक निदेश दिया गया। बैठक में डीआरडीए निदेशक, दुमका, गोपीकांदर व रामगढ़ को छोड़कर सभी बीडीओ, बीपीओ, सहायक अभियंता उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
स्वयंसेवी संस्थाओं को उपायुक्त का कड़ा निर्देश, कहा- काम पूरा करें, नहीं तो वापस करें राशि
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
14 दिसम्बर 2012, दुमका। स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए अग्रिम राशि लेकर समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं को दुमका के उपायुक्त हर्ष मंगला ने कड़ा निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित संस्थाओं को यह भी कहा है कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने की स्थिति में वह ली गयी राशि को जमा कर दें। यह बात उपायुक्त श्री मंगला ने शुक्रवार को सूचना भवन के सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक में कही है। बैठक में बताया गया कि जिले के 154 विद्यालयों में शौचालय निर्माण के लिए 13 स्वयंसेवी संस्थाओं को 3307489 रूपये अग्रिम उपलब्ध कराया गया है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार के मुताबिक बैठक में समीक्षा के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा बताया गया कि दुमका जिला के 2683 ग्रामों में से अबतक 1604 ग्रामों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन एवं ग्रामीण जल सहियाओं का चयन हो चुका है तथा 645 का खाता खुल चुका है। प्रथम चरण में 206 जल सहियाओं को हेन्डपम्प मरम्मति का प्रशिक्षण एवं मरम्मति का औजार भी उपलब्ध कराया गया है। ग्लोबल सेनिटेशन फंड के तत्वावधान में दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में एडेंट संस्था द्वारा ओ0डी0एफ0 ग्राम बनाया जा रहा है। इस योजना में गामीणों के सहयोग से अस्थाई शौचालय बनाकर उसे उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा अब तक दुमका प्रखंड के 8 पंचायतों के 37 ग्रामों में एवं जरमुण्डी प्रखंड के 7 पंचायतों के 28 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 किया गया है। (ओ0डी0एफ0 का तात्पर्य ‘‘खुले में शौच से मुक्ति’’ से है।) वर्ष 2012 के लिए जरमुण्डी प्रखंड का गड़रा अमराकुण्डा, राजा सिमरिया, पुतलीडाबर, चमराबहियार तथा रामगढ़ प्रखंड का बोरिया एवं लतबेरवा पंचायत 6 निर्मल ग्राम के रुप में प्रस्तावित है। इन 6 पंचायतों को माह दिसम्बर 2012 तक ओ0डी0एफ0 घोषित कराया जाना है। वर्तमान में दुमका प्रखंड के लखीकुण्डी, बेहराबाक, गादीकोरैया एवं जरमुण्डी प्रखंड के पुतलीडाबर, कुशमाहा, हरिपुर एवं रायकिनारी पंचायत में ओ0डी0एफ0 का कार्य चल रहा है। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अगली बैठक 24 दिसम्बर को प्रस्तावित है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शिविर का उद्घाटन कर डिप्टी सीएम ने मरीजों को बांटा कम्बल
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
13 दिसम्बर 2012, दुमका। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी दुमका शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का गुरूवार को सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फीता काट कर औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने नेत्र वार्ड के ओटी में जाकर मरीजों के ऑपरेशन की व्यवस्था को भी देखा। यहां डीबीसीएस के सचिव नेत्र चिकित्क डॉ0 निशित कुमार झा ने बताया कि अत्याधुनिक आईओएल पद्धति से ऑपरेशन कर लेंस लगाया जा रहा है जिसमें उन्हें महज 10 मिनट का समय लगता है। उप मुत्रख्यमंत्री ने ऑपरेशन के लिए वहां लाये गये मरीजों से बातचीत की और मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया। राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, जामा विधायक सीता सोरेन, उपायुक्त सह रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हर्ष मंगला ने भी मरीजों के बीच कंबल वितरण किया। इससे पूर्व रेड क्रॉस के चेयरमैन अजय कुमार झा, वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय, सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष व मोहन प्रसाद गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मानस शेखर, ओम प्रकाश सिंह पप्पु व बुधन मराण्डी आदि ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जबकि एनसीसी के कैडेट्स ने एनसीसी एसोसिएट पदाधिकारी कैप्टन दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में डिप्टी सीएम को सलामी दी। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. सोबान मुर्मू, डीएस डा. सुरेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला परिषद सदस्य भागवत राउत व बेली किस्कु, वार्ड पार्षद सुमन स्वर्णकार, झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला सचिव शिव कुमार बास्की आदि भी शामिल हुए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चर्चा का विषय बना रेडक्रास का मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
12 दिसम्बर 2012, दुमका। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी दुमका के तत्वावधान में बुधवार से शुरू हुए तीन दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका मुख्य कारण है शिविर का माहौल और सोसाइटी के सदस्यों के बीच समाज सेवा की भावना। शिविर शहर के टाटा शॊरूम के पास स्थित केन्द्रीय कन्या मध्य विद्यालय {धोबिया स्कूल} में लगाया गया है। शिविर को लेकर सोसाइटी की ओर से विद्यालय के बाहर भी साफ.सफाई करायी गयी है। मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है। रहने व खाने के साथ मरीजों के लिए दवा आदि आवश्यक सभी चीजों की निःशुल्क व्यवस्था सोसाइटी की ओर से की गयी है। शिविर में मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े इसके लिए सोसाइटी के चैयरमेन अजय कुमार झा 'मिक्की', वाइस चैयरमेन राज कुमार उपाध्याय, सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष सहित मानस शॆखर,ऐहतेशाम अहमद, मोहन गुप्ता,जगबंधु पंडित आदि उनकी सेवा में लगे हुए है। शिविर में बुधावार को डॉ0 निशित कुमार झा व उनके 10 सदस्यीय टीम द्वारा निबंधित मरीजों का नेत्र व ऑपरेशन के लिए आवश्यक स्वास्थ्य जांच किया गया। इसमें ऑपरेशन के लिए उपयुक्त मरीजों के मोबियाबिंद का 13 व 14 दिसम्बर को सदर अस्पताल स्थित नेत्र विभाग के ओटी में ऑपरेशन किया जायेगा। यही पर 13 दिसम्बर को शिविर का औपचारिक उद्घाटन उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इसी दिन श्री सोरेन केन्द्रीय कन्या मध्य विद्यालय में मोतियाबिन्द मरीजों के बीच कंबल वितरण भी करेंगे। शिविर में मरीजों की सेवा में एनसीसी कैड्ेटस भी तैनात है। एनसीसी कैड्ेटसों में बसंत कुमार यादव, सुयश झा, आशीष कुमार मिश्रा, मौनु कुमारए मनोज कुमार चौधरी, प्रेमल टुडू, फूलचंद टुडू, सोनालाल मुर्मू, राजकुमार, अर्जुन पंजियारा़, ऋषिकेश रूज प्लस टू नेशनल हाई स्कूल व विकास कुमार साह, सूरज कुमार यादव, शशि कुमार यादव, शशि सिंह, करण कुमार, राहुल कुमार, योगेश कुमार, सुमन झा, पवन कुमार और कमलेश कुमार प्लस टू जिला स्कूल के छात्र है। इनका नेतृत्व प्लस टू नेशनल हाई स्कूल के एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन दिलीप कुमार झा एवं प्लस टू जिला स्कूल के ले0 रघुनंदन मंडल कर रहे है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पीडीएस बिक्रेताओं ने रैली निकाल केन्द्र सरकार के विरोध में की नारेबाजी, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
11 दिसम्बर 2012, दुमका । झारखंड की उपराजधानी दुमका में मंगलवार को पीडीएस बिक्रेताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन झारखंड के बैनर तले आयोजित इस रैली में जिले भर के पीडीएस बिक्रेता शामिल थे। स्थानीय स्काउट व गाइड मैदान से निकाली गयी इस रैली में बिक्रेता अपने हाथ में बैनर व मांगों से संबंधित तख्ती लिये नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचे थे। उपायुक्त कार्यालय के बाहर कुछ देर तक प्रदर्शन करने वाले पीडीएस बिक्रेताओं ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सह दुमका जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने प्रधानमंत्री से झारखंड राज्य के पीडीएस बिक्रेताओं को अनुकम्पा पर दुकान देने, बिक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए मानदेय देने, डायरैक्ट कैश सबसीडी ट्रांसफर योजना से पीडीएस को अलग रखने, झारखंड की भौगौलिक व सामाजिक स्थिति को देखते हुए यहां अनाज और किरासन तेल अनुदानित मूल्यों पर ही देने आदि की मांग की है। ज्ञापन में श्री झा ने झारखंड राज्य के संबंधित चार जिलों में लागू किये जा रहे पायलट योजना एवं झारखंड के बिक्रेताओं को अनुकम्पा की सुविधा समाप्त करने पर कड़ा विरोध भी जताया है। उन्होंने कहा है कि देश के लगभग छह लाख जन वितरण बिक्रेता केन्द्रीय योजनाओं को राज्यों के जमीन पर उतारने का कार्य वर्षों से करते आ रहे है, लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने इस कार्य में लगे लोगों को न तो उचित मजदूरी दी और न ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा ही दिया, जो चिंता का विषय है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों ने डीसी के समक्ष दिया धरना, 13 को डिप्टी सीएम के समक्ष देंगे धरना
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
11 दिसम्बर 2012, दुमका। सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों के सभी बकाये राशि का एकमुश्त भुगतान करने सहित तीन सूत्री मांगों के समर्थन में दुमका नगर परिषद् के सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना झारखंड नगर पर्षद दलित सफाई कर्मचारी संघ दुमका के बैनर तले दिया गया था। सफाई कर्मियों के समर्थन में कांग्रेस के मंजुर हुदा भी धरना में बैठे नजर आये। संघ के सचिव विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना के बाद सफाई कर्मियों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर बकाये राशि का एकमुश्त भुगतान करने, सफाई कर्मियों को पेंशन देने तथा काम करने योग्य सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों को अनुबंध पर रखने की मांग की है। सचिव श्री कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संघ द्वारा उक्त मांगों के समर्थन में 13 दिसम्बर को दुमका स्थित उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर धरना दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सफाई कर्मियों की मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राजभवन ने ठुकराया एसकेएमयु का प्रस्ताव, सीबीसीएस खारिज
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
08 दिसम्बर 2012, दुमका। राजभवन ने सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा 09 अगस्त 2012 को सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम) पाठ्यक्रम को पीजी और यूजी में लागू करने के लिए जिस रेगुलेशन को स्वीकृति के लिए भेजा था उसे खारिज कर दिया गया है। इसका खुलासा राज्यपाल सह कुलाधिपति झारखंड के ओएसडी(जे0) दिनेश कुमार सिंह द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम 01 दिसम्बर 2012 को प्रेषित पत्र में किया गया है। यह पत्र कुलपति को 08 दिसम्बर 2012 को प्राप्त हुआ है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्यपाल ने कुलपति को सत्र 2012-13 में नामांकित छात्रों को प्रस्तावित रेगुलेशन के आधार पर परीक्षा में शामिल करने की स्वीकृति नहीं दी है। साथ ही सत्र 2011-12 में नामांकित यूजी छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा पद्धति को अपनाने तथा सीबीसीएस के तहत लिये गये परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक को वार्षिक परीक्षा में समाहित करने की संभावनाओं को तलाशने का भी आदेश दिया गया है। पत्र में पीजी सत्र 2011-12 के लिए प्रस्तावित रेगुलेशन के तहत परीक्षा लेने की स्वीकृति देते हुए वर्ष 2012-13 के लिए वार्षिक परीक्षा पद्धति पर वापस आने का आदेश दिया गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति को इस बीच झारखंड के दूसरे विश्वविद्यालयों में पीजी व यूजी स्तर पर प्रचलित सेमेस्टर सिस्टम को सही तरह से जांच कर रेगुलेशन बनाना चाहिए। गौरतलब है कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2011 से पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) एवं यूजी (अंडर ग्रेजुएट) में सीबीसीएस के तहत छात्रों का नामांकन लेकर पढ़ाई शुरू की गयी थी। लेकिन इसके लिए प्रथम चरण में विश्वविद्यालय द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) झारखंड सरकार से भी स्वीकृति प्राप्त करने की जरूरत महसूस नहीं की गयी थी। बाद में जब पता चला कि नये सिस्टम को लागू करने के लिए एचआरडी से मान्यता जरूरी है तो यहां से मान्यता लेने की पहल की गयी। महीनों बाद एचआरडी ने सीबीसीएस की स्वीकृति प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय को अपने स्तर से राजभवन से इसका अनुमोदन कराने का निर्देश जारी किया था, जिस पर गहन विचार विमर्श के बाद राज्यपाल ने प्रस्तावित सीबीसीएस पाठ्क्रम को ख़ारिज करते हुए उक्त निर्देश दिया है। बहरहाल, लोगों की माने तो कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में रोजगारपरक शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सीबीसीएस को लागू करने का प्रयास सराहनीय था। लेकिन इसे लागू करने से पहले उन्हें इसकी एचआरडी व राजभवन से स्वीकृति प्राप्त करने की दिशा में पहल करनी चाहिए थी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सत्ता पर कारपोरेट जगत की उपस्थिति को रोकने के लिए चलेगा जन आंदोलन : दीपांकर भट्टाचार्य
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
08 दिसम्बर 2012, दुमका। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश में कारपोरेट लूट मची हुई है और झारखंड को इसका प्रयोगशाला बना दिया गया है। खनिज सम्पदा के मामले में झारखंड सबसे धनी राज्य है, पर इसका लाभ इसे नहीं मिल रहा है। देश में भूमि अधिग्रहण नहीं, भूमि संरक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा नारा है कारपोरेट लूट रोको और भूमि बचाओ। श्री भट्टाचार्य शनिवार को यहां आत्मा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे दुमका में भाकपा माले द्वारा आत्मा के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आये हुए थे। उन्होंने कहा कि सत्ता पर कारपोरेट जगत की उपस्थिति को रोकने के लिए जन आंदोलन किया जायेगा। देश में भाजपा व कांग्रेस को हटाने के लिए वाम व अन्य लोकतांत्रिक ताकतों को मिलाकर विकल्प तैयार किया जायेगा। इसके लिए छात्रों, युवाओं और महिलाओं को साथ लेकर आंदोलन किया जायेगा। देश की सरकार कृत्रिम बहुमत के सहारे एफडीआई को ला रही है, जिसके विरोध में 20 एवं 21 फरवरी 2013 को भारत बंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव सरकार बदलने के लिए नहीं उदारीकरण और भूमंडलीयकरण को बदलने के लिए होगा। उन्होंने भ्रष्टाचार के विरोध में बोलने वाले अरविंद केजरीवाल का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी भ्रष्टाचार के विरोध में बोलेगा वाम दल उसके साथ है। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार-झारखंड के चुनाव में अपनी ताकत के अनुसार शामिल होंगे। उन्होंने झारखंड में विस्थापन के मुद्दे पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जिन्होंने यहां के लोगों को विस्थापित करवाया है वहीं आज विरोध में आंदोलन कर रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में एफडीआई को लागू करने के लिए जो कानून तैयार किया जा रहा है वह अंग्रेजों के कानून से भी खतरनाक है। उन्होंने कहा कि विदेशी कम्पनी यहां चैरिटी नहीं बल्कि मुनाफा कमाने आ रही है। उन्होंने पार्टी द्वारा रांची में 02 से 06 अप्रैल 2013 को राष्ट्रीय अधिवेशन एवं 08 अप्रैल को आयोजित होने वाले रैली की जानकारी देते हुए बताया कि रैली में दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका और आस्ट्रेलिया से भी लोग शामिल होंगे। मौके पर पार्टी के राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद, राज्य स्थायी समिति की सदस्य गीता मंडल, जिला सचिव रामचन्द्र मांझी आदि भी उपस्थित थे। कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन झंडोत्तोलन एवं पार्टी के शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

उपायुक्त ने की भू-अर्जन व हस्तान्तरण संबंधी कार्यों की समीक्षा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
07 दिसम्बर 2012, दुमका। सूचना भवन सभागार में 06 दिसम्बर को आयोजित बैठक में उपायुक्त हर्ष मंगला ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन/भू-हस्तान्तरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की है। बैठक में देवघर से दुमका, मंदारहिल से दुमका एवं दुमका से रामपुरहाट रेल लाईन निर्माण के लिए किये गये भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा की। दुमका से रामपुरहाट रेल लाईन निर्माण के लिए जोगीडीह, मोहलपहाड़ एवं करमांटांड़ में भी आवश्यक भूमि के लिए दखल दे दिया गया है। मंदारहिल से दुमका रेल लाईन निर्माण के लिए हंसडीहा एवं हथगढ़ में आवश्यक भूमि के लिए के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त ने सीमांकन हेतु दुर्गापूर, बरमनियां में प्लॉट पर अमीन को भेजने का भी आदेश दिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार के मुताबिक बैठक में बताया गया कि पर्यटन विकास हेतु ताललोई गर्मजलकुण्ड एवं मसानजोर के पास अर्जित भूमि के दखल देहानी के लिए पर्यटन विभाग को लिखा गया है। स्पोर्टस कम्पलेक्स निर्माण हेतु जामा अंचल के दुधानी एवं कुरूमटांड़ में क्रमशः 15.04 एवं 10.07 एकड़ भूमि का दखल दे दिया गया है। तेलियाचक में बी0आई0टी0 मेसरा का विस्तार एवं मेडिकल कॉलेज हेतु क्रमशः प्राक्कलन तथा अधिसूचना एवं अधिघोषना का प्रारूप प्रेषित किया गया है। ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन हेतु स्थल परिवर्तन से संबंधित प्रतिवेदन अंचल अधिकारी, दुमका से प्राप्त हुआ है लेकिन विशेष पदाधिकारी नगर परिसद से विधिवत अधियाचना प्राप्त नहीं हो सका है। ग्रीड सबस्टेशन, जिला न्यास सदन, संग्रहालय, ट्रोमा सेन्टर आदि के लिए किये जा रहे भू-अर्जन कार्यां की भी समीक्षा की गई। बैठक में पंचायत भवन निर्माण हेतु किये जाने वाले भू-अर्जन कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर समार्हता , उप विकास आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

उपराजधानी सहित अंधेरे में संताल परगना, बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
06 दिसम्बर 2012, दुमका। निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों की हड़ताल के कारण झारखंड की उपराजधानी दुमका सहित पूरे संताल परगना में गुरूवार करीब एक बजे के बाद से बिजली गुल हो गयी है। संताल परगना के सभी छह जिले दुमका, देवघर, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ अंधेरे में है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका के उप महाप्रबंधक डी0 झा ने बताया कि दिन के करीब एक बजे के बाद विद्युत कर्मी हड़ताल पर चले गये, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एनटीपीसी से बात की, लेकिन एनटीपीसी ने हाथ खड़ा कर दिया। बहरहाल, सरकार और विद्युत कर्मियों के बीच की इस लड़ाई में उपभोक्ता बेहद परेशान हो गये है। कई उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि इस मुद्दे पर जल्द समझौता नहीं हुआ तो वे भी सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे। यहां बता दें कि झारखंड सरकार ने रांची और जमशेदपुर की बिजली व्यवस्था का निजीकरण कर दिया है। बुधवार को संबंधित कंपनी के साथ करार होने के बाद से ही राज्य भर के विद्युत कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है। हड़ताल का असर संताल परगना में गुरूवार को पड़ा। खबर लिखे जाने तक संताल परगना अंधेरे में था।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

एसकेएमयू में बैठक, बीएड व एमएड के छात्रों को 05 नम्बर ग्रेस देने का लिया निर्णय
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
05 दिसम्बर 2012, दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा बीएड व एमएड के छात्रों को पांच अंक का ग्रेस दिया जायेगा। लेकिन इसके लिए पहले परीक्षा बोर्ड से सहमति प्राप्त की जायेगी। बुधवार को कुलपति प्रो0 डॉ0 एम0 बशीर अहमद खान की अध्यक्षता में डीन की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ0 शंभु कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बैठक में सीबीसीएस के मामले पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिसमें राजभवन का आदेश मिलने तक इसे पूर्ववत संचालित करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि जब तक राजभवन इस मामले में अपना कोई नया आदेश अथवा स्वीकृति प्रदान नहीं करता सीबीसीएस के तहत ही पढ़ाई होगी। बैठक में कुलपति प्रो0 खान ने छात्रों की शिकायत पर स्पष्ट कहा कि स्नातकोत्तर स्तर पर डीन तथा स्नातक में नियमिति वर्ग संचालन नहीं होने के प्राचार्य जिम्मेवार होंगे। मीडिया को-आर्डिनेटर के मुताबिक बैठक में फरवरी 2013 के अंत में दीक्षांत समारोह तथा 10 जनवरी को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करने के लिए भी आवश्यक विचार विमर्श किया गया। स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर प्रतिकुलपति प्रो0 डॉ0 रामयतन प्रसाद की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें प्रभारी कुलसचिव डॉ0 प्रकाश सिंह, विकास पदाधिकारी प्रो0 सुजीत कुमार सोरेन और विज्ञान के डीन डॉ0पीके घोष शामिल किये गये। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो0 प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ0एसएन राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ0पीके राय, विज्ञान के डीन डॉ0 घोष, मानविकी के प्रो0 डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद राय और परीक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव राजकुमार झा उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

विरोध के बाद एसपी कॉलेज में संपन्न हुआ सीनेट चुनाव
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
04 दिसम्बर 2012, दुमका। एसपी कॉलेज दुमका में मंगलवार को शिक्षकों के विरोध के बाद सीनेट चुनाव संपन्न हुआ। दरअसल, यहां शिक्षकों ने मतदान पत्र में पत्र संख्या अंकित किये जाने के कारण चुनाव का विरोध कर दिया था। शिक्षकों का कहना था कि मतदान पत्र में अंक अंकित रहने से किसने किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया इसकी गोपनीयता भंग हो जायेगी, जो शिक्षकों के लिए सही नहीं होगा। सो, शिक्षकों ने चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया था। बाद में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू सह चुनाव प्रभारी डॉ0एस0एन0 राय और प्राचार्य सह चुनाव पदाधिकारी डॉ0 सिकंदर प्रसाद यादव की पहल से मतदान पत्र में अंकित पत्र संख्या को मिटाये जाने पर शिक्षक मतदान को राजी हुए। हालांकि इससे पूर्व 11 शिक्षक पत्र संख्या अंकित वाले मतदान पत्र में ही मतदान कर चुके थे। इस बावत पूछे जाने पर नियुक्त मतदान पदाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि उक्त शिक्षकों की मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए संबंधित मतदान पत्र से भी अंकित पत्र संख्या को हटा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यहां कुल 40 मतदाताओं में 33 ने मतदान किया। वहीं विश्वविद्यालय के मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ0 शंभु कुमार सिंह ने चुनाव परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि एसपी कॉलेज में डॉ0 खिरोधर प्रसाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रो0 प्रशांत सेन को हराकर जीत हासिल कर ली है। हिंदी विभाग के अध्यक्ष सह इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 खिरोधर को चुनाव में 12 तथा प्रो0 प्रशांत को 11 मत मिले है। जबकि तीसरे स्थान पर रहे चुनाव प्रत्याशी डॉ0 गोपाल कुमार सिंह को 09 मत मिले। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पीजी सेंटर में कला संकाय के लिए हुए सीनेट चुनाव में डॉ0 विजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी डॉ0 विनय कुमार सिन्हा को चार मतों से हराकर जीत हासिल कर ली है। स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ0 विजय को कुल 16 मत मिले है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

--- जब कचहरी परिसर में सोये एक गरीब निःशक्त व कुष्ठ मरीज को मिला कम्बल
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
03 दिसम्बर 2012, दुमका। अरे वाह, लगता है ईश्वर ने हमारी सुन ली और शायद रूप बदल कर हमें ठंड से बचाने कम्बल देने यहां पहुंच गये । खैर चाहे जो हो ईश्वर भला करें कम्बल देने और इसे बांटने वालों का। 02 दिसम्बर की रात दुमका के कचहरी परिसर में रात गुजारने वाले एक गरीब निःशक्त और कुष्ठ मरीज को अचानक जब कम्बल मिला होगा तो शायद यही बात उनकी जुबां से निकली हो। यहां भारतीय रेडक्रास सोसाइटी दुमका शाखा की ओर से गरीब व असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम की चर्चा हो रही है। 02 दिसम्बर की रात जब लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे उस समय सोसाइटी की टीम में शामिल सदस्यों की आंखें उन गरीब व लाचार लोगों को ढूढ़ रही थी जिनका जीना ठंड से मुश्किल हो रहा था। इस क्रम में सोसाइटी के प्रबंधन समिति के सदस्यों ने चेयरमैन अजय कुमार झा ‘मिक्की’ के नेतृत्व में कचहरी परिसर में रात गुजारनेवाले एक निःशक्त व एक कुष्ठ मरीज को जगा कर उन्हें कंबल प्रदान किया। दुधानी के यात्री शेड में सोये एक विक्षिप्त, मारवाड़ी चैक पर रात के 10 बजे भटक रही एक विक्षिप्त महिला, सदर अस्पताल में पिछले कई वर्षों से शेड के नीचे रात गुजारनेवाली वृद्ध महिला को कंबल दिया। इसके अलावा निजी बस पड़ाव, दुधानी चैक, रसिकपुर चैक, पोखरा चैक एवं रास्तों में मिलनेवाले रिक्सा-ठेला चालकों, ठेला लगानेवालों और सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के एटेंडेंट को भी सोसाइटी की ओर से कंबल प्रदान किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में चेयरमैन के अलावा वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय, सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार घोष, विपिन कुमार अग्रवाल, मानस शेखर व ओम प्रकाश सिंह ‘पप्पु’ व अन्य लोग शामिल थे। चेयरमैन मिक्की झा ने बताया कि जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण के लिए मनीश कुमार, पंकज शर्मा और विवेकनंदन प्रसाद ‘विक्की’ ने आर्थिक सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी शहर के व्यवसासियों, रेड क्रॉस के आजीवन सदस्यों और आम लोगों के सहयोग से ठंढ के दौरान कंबल वितरण का अपना अभियान जारी रखेगी। इसके अलावा ठंड बढ़ने पर अलाव जलाने जैसी व्यवस्थाएं भी सोसाइटी की ओर से की जायेगी। वहीं सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने अन्य संगठनों द्वारा भी आयोजित कंबल वितरण व अलाव जलवाने जैसे कामों का स्वागत करते हुए कहा है कि दुमका में ठंड से किसी को मरने नहीं दिया जायेगा। यहां बता दें कि 02 और 03 दिसम्बर की रात जय माता दी सेवा समिति द्वारा भी गरीब व असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

स्कूली बच्चों की समस्या से अवगत हुए सांसद प्रतिनिधि, किया कई विद्यालयों का निरीक्षण
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
02 दिसम्बर 2012, दुमका। निशिकांत दूबे के सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों की समस्या से अवगत हुए है। विद्यालय निरीक्षण का कार्य श्री पाठक ने शुक्रवार को किया था। इस दौरान उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय जरताल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाडीह, मध्य विद्यालय अम्बा, प्राथमिक विद्यालय सिझुवा, प्राथमिक विद्यालय हेरना आदि में बच्चों के लिए संचालित मध्यान्ह भोजन योजना सहित सरकारी स्तर पर मिलने वाली अन्य सभी सुविधाओं की जानकारी हासिल की। मध्य विद्यालय जरताल में ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि यहां छह वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद निधि से उच्च विद्यालय की स्थापना के लिए भवन निर्माण कराया गया था लेकिन अभी तक यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है, जिसके कारण इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के बच्चों को आगे की पड़ाई के लिए करीब दस किलोमीटर की दूरी तय कर जरमुंडी उच्च विद्यालय सहारा या उच्च विद्यालय पालोजोरी जाना पड़ता है। विद्यालय के अभाव में कई बच्चें तो मध्य विद्यालय के बाद पढ़ाई ही छोड़ देते है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उच्च विद्यालय की स्थापना हो जाय तो इस क्षेत्र के बच्चों के लिए वह वरदान साबित होगा। इस पर श्री पाठक ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी बात को वे सांसद श्री दूबे के स्तर से सरकार तक पहुंचाकर समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ पंचायत के मुखिया मधुसूदर मुर्मू, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह और भाजपा नेता जयप्रकाश मंडल भी उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जागरूकता : एनएसएस स्वयंसेवकों ने लगाया रेड रिबन
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
01 दिसम्बर 2012, दुमका । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरूवार को झारखंड की उपराजधानी दुमका में विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसपी कॉलेज दुमका में एनएसएस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो0 धनंजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज के छात्रों, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों को भी एड्स जागरूकता सूचक रेड रिबन लगाया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिदो कान्हु हाई स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका द्वारा दुमका शहर और बासुकिनाथ धाम में लोगों के बीच ‘सुरक्षित यौन संबंध : एड्स से बचाव का सक्षम उपाय’ शीर्षक नामक हैंडबील का वितरण किया गया। हैंडबिल के माध्यम से संस्था ने लोगों से यह बताते हुए यौन संबंध नैतिक और वैवाहिक बंधन तक ही सीमित रखने की अपील की कि सुरक्षित यौन संबंध एड्स से बचाव का सबसे सुरक्षित व सक्षम उपाय है।
----------------------------------------

सम्मेलनः बुलंद हुई संताल समुदाय को धर्म कोड देने की मांग  
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
30 नवम्बर 2012, दुमका। संताल समुदाय को अलग से धर्म कोड देने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को झारखंड के दुमका के गांधी मैदान में भारतीय विदिन समाज के बैनर तले एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम और नेपाल से एक बड़ी संख्या में संताल समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में झारखंड राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन, उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन और राज्य समन्वय समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह भी शामिल हुए। शिबू सोरेन सहित उप मुख्यमंत्री और आदिवासी कल्याण मंत्री ने अपने संबोधन में विदिन समाज की मांग को जायज बताते हुए इसके लिए दिल्ली तक आवाज बुलंद करने की बात कही। उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संताल समुदाय को अलग से धर्म कोड दिलाने के लिए आवश्यक पहल की जायेगी और इसके लिए केन्द्रीय सरकार पर दवाब बनाया जायेगा। जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक रैली निकाली जायेगी। इससे पूर्व सम्मेलन में शामिल संताल समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद भारतीय विदिन समाज की ओर से उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा गया। रैली में शामिल विदिन समाज के महिला-पुरूष परंपरागत हथियार से भी लैस थे। वे विदिन समाज को अलग से धर्म कोड देने, जाहेर एवं मांझी थान की जमीन को सरकारी अभिलेख में दर्ज करने आदि मांगों को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे। सम्मेलन में भारतीय विदिन समाज के अध्यक्ष भुगलू मरांडी, कार्याध्यक्ष रामेश्वर हेम्ब्रम, महामंत्री कमली हेम्ब्रम, प्रधान सचिव हिरोशील मुर्मू आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दुमका में रिंग रोड बनाने की सैद्धांतिक सहमति : उप मुख्यमंत्री  
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
30 नवम्बर 2012, दुमका । राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन, उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को इन्डोर स्टेडियम दुमका में मुख्यमंत्री कन्यादान तथा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के लाभुकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री द्वारा कन्यादान योजना के 19 लाभुकों को चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का समय पर कार्यान्वयन होना चाहिए एवं लाभ प्राप्त करने हेतु लोगों को जागरूक भी होना चाहिए। उप मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि गांवों एवं शहरों के लिए कई लाभकारी योजनाएँ चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दुमका शहर में बड़ी गाड़ियों के आवागमन से प्रायः दुर्घटना होती रहती है एवं इससे निजात पाने हेतु यहाँ रिंग रोड बनाने की सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है। मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासी कल्याण सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में 8 योजनाओं का आॅन लाईन उद्घाटन/शिलान्यास किया गया।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय का घेराव
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
29 नवम्बर 2012, दुमका। पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार देने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से संताल परगना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय का घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमंडल स्तरीय इस घेराव में दुमका सहित संताल परगना प्रमंडल के सभी जिले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर उक्त मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष आलमगीर आलम और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तक पहुंचे थे, जहां प्रदर्शन के बाद रैली एक सभा में तब्दील हो गयी। यहां दुमका जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने सभा की अध्यक्षता की। इसके बाद इस घेराव कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने संबोधित किया।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अनुबंध कर्मियों की मांगों को लेकर 01 दिसम्बर से चलेगा राष्ट्रव्यापी सदस्यता व हस्ताक्षर अभियान
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका । देश के विभिन्न राज्यों में पांच वर्षों से अधिक दिनों से अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने सहित अन्य मांगों को अखिल भारतीय अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने संबंधित सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में राज्य स्तरीय शाखा के लोगों से संपर्क कर लोकसभा चुनाव के पूर्व चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराने के लिए रणनीति की घोषणा व कोर कमेटी में नये लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके तहत सर्वसम्मति से दुमका के कुंदन कुमार लाल को राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में मनोनीत करते हुए उन्हें झारखंड प्रदेश में महासंघ के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सम्मेलन व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है। यह जानकारी महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अशोक कुमार सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि महासंघ द्वारा लिये गये निर्णयों से सभी राष्ट्रीय दल के शीर्ष नेताओं को भी अवगत कराया जा रहा है। सिन्हा ने बताया कि महासंघ में शामिल बिहार शिक्षा परियोजना इम्प्लाइज यूनियन, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् कर्मी संघ, बिहार राज्य शिक्षा मित्र संघ, झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र संघ, झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश मनरेगा कर्मचारी संघ, बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी, पर्यवेक्षक संघ, बिहार राज्य पारा मेडिकल आॅफिसर एसोसिएशन, उड़ीसा राज्य पारा शिक्षक संघ, महाराष्ट्र पारा मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश बीआरपी@सीआरपी संघ, उत्तराखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश पारा मेडिकल एसोसिएशन आदि ने भी महासंघ के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया है। राष्ट्रीय संयोज सिन्हा के मुताबिक महासंघ में शामिल संबंधित सभी संगठनों ने निर्णय लिया है कि जो दल उनकी मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में जारी नहीं करेगा वे उसके विरोधी होंगे। सिन्हा के मुताबिक महासंघ द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर पांच वर्षों से अधिक दिनों से अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने, अनुबंध कर्मियों का सामुहिक बीमा करने, नियुक्ति की तिथि से एसीपी व प्रोन्नति का लाभ देने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के समतुल्य वेतन देने एवं राष्ट्रीय अनुबंध कर्मचारी कल्याण कोष की व्यवस्था करने की मांग को लोकसभा चुनाव 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की जा रही है। महासंघ द्वारा उक्त मांगों के समर्थन में एक दिसम्बर से पूरे देश में सदस्यता एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। सिन्हा ने कहा है कि महासंघ की मांग को बुलंद करने के लिए इंडिया अगेंस्ट करप्शन की टीम से भी सहयोग मांगा जायेगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

संताल परगना में बदल रही पहाड़ों की स्थिति, संकट में है जीवाश्मों का अस्तित्वः डॉ0 रंजीत 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका, झारखंड के साहिबगंज कॉलेज में भूगर्भशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 रंजीत कुमार सिंह ने संताल परगना में पहाड़ों व यहां पाये जाने वाले जीवाश्मों पर मंडरा रहे संकट पर गहरा दुख प्रकट किया है। भूगर्भशास्त्री डॉ0 सिंह ने कहा है कि भारत के झारखंड प्रांत में कभी संथाल परगना नाम का बड़ा भू -भाग हुआ करता था, जो अब छह जिलों गोड्डा, दुमका, देवघर, साहेबगंज, जामताड़ा एवं पाकुड़ में बदल चुका है। यहाँ पहाड़ियों की श्रृंखला पायी जाती हैं जो कि विज्ञान के क्षेत्र में राजमहल के नाम से विख्यात हैं। ये पहाड़ियों हिमालय की तरह हिमाच्छादित नहीं हैं वरन् हरे-भरे पौधों से वृक्षादित है। इन पहाड़ियों की अनेक विषेशताएं है। यहाँ ‘‘पहाड़ियाँ‘‘ नामक आदिवासी निवास करते है। इन्ही पहाड़ियों में 11.7 - 11.0 करोड़ वर्ष पूर्व फटे ज्वालामुखी के लावा समाये हुए है। ज्वालामुखी लावा की पर्तो के बीच कुछ अवसादी चट्टानें पायी जाती है। इन्हीं अंतट्रेंपियन चट्टानों में आदिकाल से भी पूर्व ( लगभग 12.0 - 11.0 करोड़ वर्ष ) की वनस्पति के अवशेष जीवाश्म के रूप में मिलते हैं। इन पेड़ - पौघों के चिन्ह जीवाश्मों की छाप संपीडाश्म एवं अश्मन के रूप में मिलते हैं। ओल्ड्हम एवं मौरिस और फाइस्मॉन्टल ने इन जीवाश्मों का अध्ययन 1863, 1877 में शुरू किया। उन्नीसवीं सदी में राजमहल की अनेक पहाड़ियाँ जैसे निपानिया, मांडरो, अमरजोला, संकरीगली घाट, मुरली पहाड़, तिन पहाड, आदि में पाये जाने वाले अवशेषों की खोज एवं विस्तृत जानकारी शोध पत्रों में प्रकाशित हुयी है, जिनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनस्पति व भू - विज्ञान में गहरा महत्व है। अनेक भारतीय एवं विदेशी वैज्ञानिकों ने इन पहाड़ियों को देखा है व इनकी धरोहर का अध्ययन भी किया है। वत्र्तमान में भी वैज्ञानिक वनस्पति तथा भूविज्ञान से संबंधित खोज से सत्त प्रयत्नशील ही नहीं वरन् पूरी लगन व तनमयता से अघ्ययन में जुटे हुये हैं। वस्तुतः आज इन पहाड़ियों की स्थिति बदल रही है। विकास के चलते कुछ बदलाव आना संभव है। इन पहाड़ियोंे से उँची इमारतें व पुख्ता सड़क बनाने के लिए ज्वालामुखी से निकले लावा का खनन किया जा रहा है। इन पहाड़ियों को काट कर सपाट किया जा रहा है, जिससे इनका प्राकृतिक सौन्दर्य तो नष्ट हो ही रहा है, वातावरण पर भी गहरा असर पड़ रहा है एवं पुरावनस्पतिविज्ञान से संबंधित जानकारी भी नष्ट हो रही है। यदि यही हाल रहा तो भविष्य में इनके विलुप्त होने की पूरी संभावना है। अमरजोला पहाड़ी से वनस्पति के जीवाश्म तथा कुछ फॉसिल मोलस्क भी प्रकाशित हो चुके है। आज वहाँ की पहाड़ी को काटकर समतल बना कर उस पर उँची इमारतें खड़ी हो रही है। उस पहाड़ी के समतल भाग पर मौजूद वत्र्तमानकाल के 2-4 बड़े बड़े पेड़ जरूर दिखाई देते है। न पहाड़ी न जीवाश्म, न ज्वालामुखी के लावा पते सब कुछ विलुप्त हो चुका है। गौरतलब है कि मानव संसाधन के लिये विकास तो आवश्यक है, पर ऐसा न हो कि भविष्य मे प्राकृतिक धरोहर का शनैःशनैः हनन होता रहे और राजमहल की पहाड़ियों को देखने के लिए उसे ढूंढते - ढूढते थक जायें। अतः आवश्यकता है कुछ स्थानों को संजोने की जिन्हें राष्ट्रीय स्मारक बना कर सुरक्षित रखा जा सकता है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मंडरो पहाड़ी पर पाये जाने वाले जीवाश्मों का अस्तित्व संकट में
----------------------------------------------------------------------------------------------
राजमहल के पहाड़ों पर करोड़ो वर्ष पुराने जीवाश्मों का अस्तित्व संकट में है इनके रख -रखाव के लिए बनाया गया सेड जर्जर हो चुका हे जीवाश्मों की सुरक्षा भगवान भरोसे है कहा जाता ह कि कपलहे राजमहल की पहाड़ी आश्चर्यजनक वनस्पति व जीवाश्मों से भी हुई थी, लेकिन खेती व खनन के कारण इन जीवाश्मों का अस्तित्व संकट में पड़ गया, जंगलों की कटाई के कारण आश्चर्यजनक वनस्पतिया लुप्त हो गयी राजमहल पवर्त श्रंृखला के मंडरो, भूतहा, बनचप्पा, चुनाखारी, गिलामरी, धौकुटी, गरमीपहाड़ क्षेत्रों में अपर व लोयर गांेडवाले जीवाश्मों की खोज असंभव हो गया है मंडरो के धोकुटी पहाड पर वनस्पति विज्ञान के व्याख्याता डॉक्टर बिरबल सहानी ने सन् 1930-40 के बीच कुल 14 प्रकार के जीवाश्मों की पहचान की थी, जीवाश्म स्थलों के सामने रोड मेटल खदानों की मिट्टी के कारण संकट मडराने लगा है। निपनिया का जीवाश्म स्थल कृषि भूमि के रूप में बदल चुका है राजमहल पहाड़ी श्रंृखला पर पाये जाने वाले 14 प्रसिद्ध जीवाश्मों का अस्तित्व खतरे में है, प्रशासन ने इन जीवाश्म स्थलों की सुरक्षा के लिए अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, मंडरो पहाड को फोसील पार्क का नाम तो दे दिया गा लेकिन यहाँ जीवाश्मों की रक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी काफी पहले बना एक सेड भी जर्जर हो चुका है, सुरक्षा के अभाव में लोग इन जीवाश्मों को उठा कर ले जाते है। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

असाध्‍य रोगों के ईलाज के लिए बीपीएल परिवारों को दी जाती है 1.50 लाख की सहायता 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका। यदि आपके आसपास कोई बीपीएल परिवार के लोग असाध्‍य रोग से पीडित है और वह आर्थिक अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहा है तो आप उसकी सहायता केवल सरकार द्वारा संचालित असाध्‍य रोग सहायता निधि योजना की जानकारी देकर कर सकते है। जी हां इस योजना के तहत स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से झारखंड एवं देश के चुनिन्‍दा 25 अस्‍पतालों में असाध्‍य रोगों के ईलाज के लिए बीपीएल परिवार को अधिकतम 1,50,000/ रूपये (डेढ लाख रूपये) की सहायता दी जाती है। झारखंड सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए संचालित इस योजना से अब तक राज्‍य के लगभग 11975 मरीज लाभान्वित हो चुके है। इस योजनार्तगत सरकार द्वारा कुल 122.32 करोड रूपये व्‍यय किये गये है। इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झारखंड द्वारा 21 सितम्‍बर 2012 को जनहित में जारी एक विज्ञापन में यह जानकारी दी गयी है। विज्ञापन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बीपीएल परिवार के मरीज इस योजना का लाभ कैसे प्राप्‍त कर सकते है उसकी भी जानकारी दी है। इसके तहत विभाग ने योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए अपने जिला के असैनिक शल्‍य चिकित्‍सा सह मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी को एक आवेदन पत्र देने की जानकारी दी है। साथ ही आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक कागजातों में 1- लाल कार्ड/पीला कार्ड/अन्‍त्‍योदय कार्ड/बीपीएल संख्‍या (बीडीओ/सीओ द्वारा अभिप्रमाणित), 2- आवासीय व जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति की दो-दो प्रति, 3-किसी राज्‍य से संबंधित बीमा निधि कोष से पैसा प्राप्‍त नहीं करने का शपथ पत्र का मूल प्रति, 4- तीन पासपोर्ट साईज फोटो, 5- मरीज का फोटो पहचान पत्र का छायाप्रति का दो प्रति या बीडीओ/सीओ द्वारा अभिप्रमाणित फोटो, 6- प्राधिकृत नोडल अफसर के हस्‍ताक्षरयुक्‍त अस्‍पताल का प्राक्‍कलन का मूल प्रति, 7- डॉक्‍टर का ओपीडी पुर्जा, मूल प्रति एवं चिकित्‍सा से संबंधित अन्‍य कागजातों के साथ कैंसर रोगी को बायोप्‍सी की रिपोर्ट जमा करने की जानकारी दी है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने उक्‍त विज्ञापन में योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए उपायुक्‍त अथवा सिविल सर्जन के कार्यालय से संपर्क करने की भी सलाह दी है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 
मिथिला रत्न से सम्मानित हुए डॉ0 शम्स तबरेज खान
----------------------------------------
24 दिसम्बर 2012, दुमका । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 शम्स तबरेज खान मिथिला रत्न सम्मान से अलंकृत किये गये है। डॉ0 खान को यह सम्मान देवघर में आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में 22 दिसम्बर को बतौर मुख्य अतिथि शामिल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के हाथों प्रदान किया गया है। डॉ0 खान विश्वविद्यालय खेल विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी भी है। उन्हें उर्दू भाषा व साहित्य के विकास के साथ सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिथिला रत्न से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि मिथिला रत्न सम्मान भारतीय संविधान की आठवीं अनुसुची में शामिल संबंधित सभी भाषाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रदान की जाती है। इसके तहत सम्मेलन में संस्कृत भाषा के लिए पंडित कामेश्वर मिश्र, डॉ0 राम किशोर झा विभाकर, हिंदी के लिए डॉ0 प्रभाकर पाठक, मैथिली के लिए डॉ0 देवेन्द्र झा, विष्णु देव विकल, बांग्ला के लिए विमल मिश्र, पत्रकारिता के लिए सुशील भारती, हरिराम पांडेय, संताली के लिए चूंडा सोरेन सिपाही, प्रशासनिक दक्षता के लिए प्राण मोहन ठाकुर, समाजसेवा के लिए दुर्लभ मिश्र, सुशील चरण मिश्र एवं ज्ञान शंकर राजहंस मिथिला रत्न सम्मान से अलंकृत किये गये। डॉ0 खान को मिथिला रत्न सम्मान मिलने पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ के को-आर्डिनेटर डॉ0 अजय सिन्हा, मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ0 शंभु कुमार सिंह एवं स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ0 स्वतंत्र कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
----------------------------------------
छात्रों को नहीं होने देंगे परेशान, एकेडमिक काउंसिल का निर्णय
----------------------------------------
10 दिसम्बर 2012, दुमका। राजभवन द्वारा सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित सीबीसीएस पाठ्यक्रय को स्वीकृति नहीं दिये जाने के कारण संबंधित छात्र-छात्राएं असमंजस में पड़ गये है कि आखिर अब उनका क्या होगा। लेकिन उक्त प्रस्तावित पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को परेशान होने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए सोमवार को एकेडमिक काउंसिल की हुई बैठक में इस सम्बन्ध में कई निर्णय लिये गये है। मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ0 शंभु कुमार सिंह के मुताबिक बैठक में समस्या के समाधान के लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को दस दिन के अंदर नया रजिस्ट्रेशन फार्म उपलब्ध कराने तथा पढ़ाये गये पाठ्यक्रम के आधार पर ही परीक्षा का आयोजन कर उनकी सहायता करने का निर्णय लिया गया है। रजिस्ट्रेशन फार्म में छात्र-छात्राएं अपना नाम, पता, विषय आदि भरकर कॉलेज के माध्यम से विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेंगे। प्रवेश पत्र में छात्र-छात्राओं ने सीबीसीएस के तहत जिस विषय को मेजर चुना था उसे अब ऑनर्स लिखेंगे। बैठक में एसपी कॉलेज में उर्दू और गोड्डा कॉलेज में स्नातकोत्तर फारसी की पढ़ाई शुरू करने के लिए सिंडिकेट में प्रस्ताव पारित कर उसे सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजने तथा राजभवन की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद बीबीए व बीसीए में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा कुलपति प्रो0 डॉ0 एम0 बशीर अहमद खान की अध्यक्षता वाली इस बैठक में होली के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन करने का निर्णय लेते हुए एसआरटी कॉलेज धमड़ी और बीएसके कॉलेज बरहरवा द्वारा भूगोल विषय में 84 सीट को बढ़ाकर 150 सीट पर नामांकन लेने के प्रस्ताव को एक सिरे से खारिज किया गया।
----------------------------------------
दुमका में खुला टाटा मोटर्स का एसयूभी एक्सक्लूसिव शोरूम, विधायक ने किया उद्घाटन
----------------------------------------
10 दिसम्बर 2012, दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में टाटा मोटर्स का एसयूभी शोरूम खोला गया है। तिवारी ऑटोमोबाइल के नाम से खोले गये इस शोरूम का उद्घाटन सोमवार को शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला परिषद् के अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर परिषद् की अध्यक्ष अमिता रक्षित, उपाध्यक्ष गरीब दास, टाटा मोटर्स के झाखंड क्षेत्र के प्रबंधक प्रणव श्राप, टीएसएम गौरीशंकर, छात्र चेतना संगठन के केन्द्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। दुमका के लक्खीकुंडी, हवाई अड्डा रोड स्थित इस शोरूम के मालिक योगेन्द्र तिवारी के मुताबिक वर्कशाप व हीट चैम्बर के साथ खोला गया ‘तिवारी ऑटोमोबाइल’ संताल परगना का पहला एसयूभी एक्सक्लूसिव शोरूम है।
----------------------------------------
सशस्त्र सेना झंडा दिवस : मुख्यमंत्री ने सैनिक कोष में दी सहायता राशि
----------------------------------------
07 दिसम्बर 2012, रांची। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर 07 दिसम्बर को मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा ने सैनिक कोष में सहायता राशि दी। इस अवसर पर कर्नल एम0 एम0 टुडू, लेफ्टिनेंट कर्नल ए0पी0 सिंह एवं मेजर रामायण सिंह उपस्थित थे। उन्होंने सबो से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याणार्थ सहृदयता पूर्वक मुक्त हस्त से सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि यह सहयोग उन वीर जवानों के प्रति अपने आभार एवं कृतज्ञता का प्रतीक है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर एकत्रित राशि का उपयोग शहीदों के परिवार, उनके बच्चों के कल्याणार्थ व्यय किए जाते है।
----------------------------------------
झारखंड नव निर्माण संघर्ष समिति ने सांसद शिबू सोरेन के घर के बाहर किया प्रदर्शन, दिखाया काला झंडा
----------------------------------------
07 दिसम्बर 2012, दुमका। झारखंड नव निर्माण संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दुमका स्थित सांसद सह राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास के समक्ष काला झंडा लेकर प्रदर्शन किया। नया परिसीमन लागू करने तथा सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन करने की मांग को लेकर आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व समिति के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुकांत झा कर रहे थे। कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में स्थानीय स्काउट व गाइड मैदान से नारेबाजी करते हुए सांसद आवास तक पहुंचे थे।
----------------------------------------
एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
----------------------------------------
03 दिसम्बर 2012, रांची। राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के कार्य समय सीमा के तहत पूर्ण कर लिए जाएं। यह बात मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा ने सोमवार को एन0टी0पी0सी0 के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अरूप रॉय चौधरी के साथ बैठक के दौरान कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य पूरा करने में राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसका समाधान किया जाएगा। इस पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री को समय सीमा के तहत कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि राज्य में एन0टी0पी0सी0 द्वारा राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतिकरण के तहत 272 गावों में विद्युतिकरण के कार्य कराए जा रहे हैं, जिसे माह दिसम्बर 2012 तक पूरा करने की योजना है।
----------------------------------------
चास में शुरू हुआ टीएसइआई का रोजगार प्रोत्साहन कार्यक्रम
----------------------------------------
01 दिसम्बर 2012, बोकारो। टाउन स्कूल्स एजुकेशन इनीशीएटिव (टीएसइआई) प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के सौजन्य से बोकारो के चास में शहरी क्षेत्र के बीपीएल युवाओं के लिए कुशलता प्रशिक्षण व प्लेसमेंट कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। युवाओं में रोजगार प्रोत्साहन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को चास नगर परिषद की अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया द्वारा दीप जलाकर किया गया। टीएसइआई के राज्य समन्वयक देवेन्द्र तिवारी की उपस्थिति में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक प्रसाद बनर्जी, सुजाता और आॅपरेशन हेड संदीप अग्रवाल शामिल थे। समारोह में अखिल भारतीय अनुबंध कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अशोक कुमार सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने टीएसइआई की इस पहल को राज्य हित में बेहतर बताया। राज्य समन्वयक श्री तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीएसइआई के प्रबंध निदेशक अंशुल पाठक के निर्देशन में प्रारंभ किया गया 240 घंटे का यह कुशलता प्रशिक्षण व प्लेसमेंट कार्यक्रम झारखंड में पहला प्रोजेक्ट है। इसके तहत बीपीएल परिवार के युवाओं को कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बैंकिंग एकाउंटिंग, ए0सी0 मरम्मति आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत टीएसइआई द्वारा संबंधित युवाओं के लिए निजी क्षेत्रों में प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की जायेगी।
----------------------------------------
कोल ब्लॉकों के आवंटन मामले में पीएम व केन्द्रीय कोयला मंत्री से मिले डिप्टी सीएम हेमंत
----------------------------------------
रांची । उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 नवम्बर को प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह एवं केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल से मिलकर झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम (जे0एस0एम0डी0सी0) को आवंटित कोल ब्लॉकों का आबंटन जारी रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि जनजातीय आबादी बहुल राज्य होने के कारण इस प्रकार के मामलों में झारखण्ड राज्य पर केन्द्र सरकार का विशेश ध्यान अपेक्षित है। राज्यों के लोक उद्यमों को आवंटित कोल ब्लॉकों को रद्द किए जाने पर राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा एवं इससे विकास की दिशा में किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों पर भी विपरीत असर होगा। भारत सरकार के स्तर से झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम को आबंटित कोल ब्लॉकों को रद्द किए जाने संबंधी निर्णय नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे जनजातीय बहुल झारखण्ड राज्य में आर्थिक क्रियाकलाप भी प्रभावित होंगें। यदि जे0एस0एम0डी0सी0 को आवंटित कोल ब्लॉकों का आबंटन वर्तमान परिस्थिति में रद्द किया गया तो इससे जमा कर दी गई बैंक गारंटी, जी0आर0 प्रिपेरेशन की खरीदगी, माईन प्लान जमा करने सहित अन्य मदों में निगम को करोड़ों रू0 का वित्तीय घाटा होगा। सूचना एवं जन संपर्क विभाग रांची के मुताबिक उप मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रधानमंत्री एवं कोयला मंत्री को सौंपे गए अनुरोध पत्र में जिक्र किया है कि राबोध, पतरातू और पिन्ड्रा देवीपुर कोल ब्लॉक के मामले में कोल माईनिंग के उद्देश्य से ज्वाईंट वेन्चर का गठन अन्तिम चरण में है। सुगिया कोल ब्लॉक के मामले में भी एम0डी0ओ0 का चयन प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा है कि कोयला मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जे0एस0एम0डी0सी0 को आबंटित किए गए सभी आठ कोल ब्लॉकों को विकसित किए जाने में हुए विलंब के कारणों को विगत 10.10.12 को आहुत आई0एम0जी0 की समीक्षा बैठक के दौरान स्पश्ट किया गया है। इसलिए राज्य हित में इन कोल ब्लॉकों का आवंटन झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम को जारी रहने दिया जाए।
-------------------------------------

राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत हुआ दुमका का अंकित पाण्डेय

----------------------------------------
20 नवम्बर 2012,  राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका का छात्र अंकित पांडेय १९ नवम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से नवाजा गया। अंकित ने बताया कि बतौर पुरस्कार उसे प्रशस्ति पत्र, मेडल और 15 हजार रूपये दिया गया है । गौरतलब है कि एसपी कॉलेज दुमका में स्नातक तृतीय खंड (अर्थशास्त्र) का छात्र अंकित बिहार-झारखंड से एकमात्र एनएसएस स्वयंसेवक है जिसका चयन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2011-12 के लिए किया गया था । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ0पी0पी0 सिंह के मुताबिक यह पहला अवसर है जब इस विश्वविद्यालय से किसी छात्र का चयन उक्त पुरस्कार के लिए किया गया है। अंकित दुमका शहर के नयापाड़ा मुहल्ला निवासी संजय कुमार पांडेय का पुत्र है । वह जिले के सरैयाहाट का मूल निवासी है।