Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

Webakhbar.com में आपका स्वागत है। यह मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका, झारखंड निबंधन संख्या : 159/2012-2013 द्वारा प्रकाशित/संचालित एवं रवि कान्त सुमन द्वारा संपादित हिंदी दैनिक वेब अखबार है। इसके सफल संचालन/प्रकाशन में कोई भी भारतीय नागरिक व्यक्तिगत अथवा संस्थागत अपनी ओर से शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन देकर हमारी मदद कर सकते है। इसके लिए मोबाइल संख्या 07870361716, ईमेल : msspkdumka@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। आप हमें जनता से जुड़ी हर प्रकार की सूचनाएं editorwebakhbar@gmail.com पर दे सकते है। शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन के लिए संबंधित सभी व्यक्ति/संस्था को मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका द्वारा निर्धारित अनुदान राशि देय होगा। धन्यवाद ।
 
 
 

 


नगर परिषद् की बैठक में विकास कार्यों में गुणवत्ता पर जोर

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 29 मई 2013, वेबअखबार। दुमका नगर परिषद् क्षेत्र में विकास से संबंधित अब जो भी कार्य होगा उसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। 28 मई को अध्यक्ष अमिता रक्षित की अध्यक्षता में नगर परिषद् बोर्ड की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के मुताबिक बैठक में शहर की साफ सफाई के लिए एक जेसीबी, एक नया ट्रैक्टर हाईड्रोलिक डॉला और अलग से भी एक हाईड्रोलिक डॉला खरीदने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि अब शहर में नाला निर्माण में ईंट का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। नाला निर्माण में चिमनी ईंट का प्रावधान होता था पर संवेदक बंग्ला ईंट से लेकर नाला से निकले पुराने ईटों का ही इस्तेमाल किया करते थे जिससे नाला निर्माण में गुणवत्ता प्रभावित होती थी। अब छोटे नालियों में पीसीसी और बड़े नालियों में आरसीसी का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा पुराने नालों को पीसीसी व आरसीसी से ढकने का भी निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि चापाकल मरम्मति में जीआई के जगह अब पीवीसी पाईप का इस्तेमाल किया जायेगा जो बेहतर क्वालिटी का होता है। अब कनेक्टिंग रॉड लोहा के जगह स्टेनलेस स्टील का होगा जिससे चापाकल के पानी से न तो दुर्गन्ध आयेगी और न ही अधिक आयरन। शहर के विभिन्न वार्डों में कालीकरण के कार्य में घटिया काम होने की शिकायतों पर यह निर्णय लिया गया कि अब 20 एमएम के जगह 3 इंच थिकनेश का रोड बनवाया जायेगा और कम चौड़े सड़कों के निर्माण के साथ ही चैड़ीकरण का काम भी करवाया जायेगा पर इस दोनों मुद्दों को अंतिम रूप से विचारण के लिए 31 मई को बोर्ड की होने वाली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में वर्ष 2013-14 का बजट कम होने के कारण उसे पारित करने से इंकार कर दिया गया। अब इस बजट को 31 मई को निर्धारित बोर्ड की बैठक में दोबारा रखा जायेगा। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत एवं वार्ड पार्षद महेश राम चन्द्रवंशी, अरबी खातून, पवन कुमार केशरी, मनोज कुमार दे, सरिता सिन्हा, इंदू देवी, किशोरेन्द्र कुमार दास, दीपक कुमार, उर्मिला देवी, कृष्णा देवी, मधु देवी आदि शामिल हुए।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नप बोर्ड की पहली बैठक में शहर के विकास के लिए 5 प्रस्ताव पारित

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 13 मई 2013, वेबअखबार। दुमका नगर पर्षद बोर्ड की प्रथम बैठक सोमवार को अध्यक्ष अमिता रक्षित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर के विकास को लेकर कुल 6 प्रस्ताव पर चर्चा की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से 5 प्रस्ताव पारित किया गया एवं एक अन्य प्रस्ताव जो कि शहर के बाहरी छोर पर बेरियर लगाने के लिए था उस पर नया डाक करने का निर्णय लिया गया। शेष पारित प्रस्ताव में नगर पर्षद चौक से टीन बाजार एवं टीन बाजार से रसिकपुर चौक तक हॉट मिक्स प्लांट से सड़क निर्माण करने, सभी वार्ड में 5-5 वाटर स्टैंड पोस्ट लगाने, 25 वाटर स्टैंड पोस्ट अलग से लेने, शहर में मच्छर का प्रकोप दूर करने के लिए 25 पोर्टेबल हैंड मशीन लेने एवं शहर की सफाई के लिए 6 मजदूरों का चार समुह एवं भाड़े का ट्रेक्टर और जरूरत पड़ने पर जेसीबी मशीन लेने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष श्रीमती रक्षित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर पर्षद चैक से रसिकपुर चौक तक 1 करोड़ रूपये लागत से प्रस्तावित सड़क निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में पारित योजनाओं का क्रियान्वयन सात दिन के अंदर किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत़, एवं वार्ड नम्बर 17 की वार्ड पार्षद को छोड़कर सभी पार्षद उपस्थित थे।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
विनोद लाल बने दुमका व मणिकांत बासुकिनाथ नगर के उपाध्यक्ष
नगर परिषद् दुमका और नगर पंचायत बासुकिनाथ के नये जन प्रतिनिधियों ने ली शपथ

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- दुमका, 7 मई 2013, वेबअखबार। नगर परिषद् दुमका और नगर पंचायत बासुकिनाथ के उपाध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में नगर परिषद् दुमका के उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड नम्बर 20 के वार्ड पार्षद विनोद कुमार लाल और वार्ड नम्बर 21 के वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया। जबकि वार्ड नम्बर 4 के पार्षद महेश राम ने नामांकन पत्र लेने के बाद समर्थक व प्रस्तावक नहीं मिलने की स्थिति में नामांकन पत्र वापस कर चुनाव प्रक्रिया से अपने को दूर कर लिया। श्री राम ने चुनाव में मतदान भी नहीं किया। चुनाव में 21 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया, जिसमें विनोद कुमार लाल उपाध्यक्ष चुने गये। श्री लाल को 13 एवं उनके प्रतिद्वंदी श्री सिंह को कुल 8 मत मिले। उधर नगर पंचायत बासुकिनाथ के उपाध्यक्ष पद के लिए हुई चुनाव प्रक्रिया में वार्ड नम्बर 2 के वार्ड पार्षद मणिकांत मंडल निर्विरोध चुने गये। चुनाव परिणाम के बाद दोनों नव निर्वाचित उपाध्यक्ष ने अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले प्रथम चरण में नगर परिषद् दुमका की अध्यक्ष अमिता रक्षित सहित सभी 22 वार्ड के पार्षदों द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ ली गयी। दूसरे चरण में नगर पंचायत बासुकिनाथ के अध्यक्ष मंटु कुमार लाहा सहित सभी 10 वार्ड के पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों को उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी (नगरपालिका) हर्ष मंगला तथा नगर परिषद् दुमका के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष को अध्यक्ष अमिता रक्षित व नगर पंचायत बासुकिनाथ के उपाध्यक्ष को अध्यक्ष मंटु कुमार लाहा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नगर परिषद् दुमका की निर्वाचित अध्यक्ष अमिता रक्षित

--------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------
मिले कुल वोट : 8203

--------------------------------------------------------------------------------
अध्यक्ष पद की अन्य प्रत्याशियों को मिले वोट :
1- अमिता मिश्रा -
666
2- कंचन गुप्ता -
736
3- छबि सिन्हा-
229
4- ममता साह -
434
5- मीना देवी -
2716
6- श्वेता झा -
7965

--------------------------------------------------------------------------------
नगर परिषद् दुमका के निर्वाचित वार्ड पार्षद

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 01 :

--------------------------------------------------------------------------------
उर्मिला शर्मा

मिले कुल वोट : 828

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 02 :

--------------------------------------------------------------------------------
मनोज कुमार दे

मिले कुल वोट : 782

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 03 :

--------------------------------------------------------------------------------
किशोरेन्द्र कुमार दास

मिले कुल वोट : 490

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 04 :

--------------------------------------------------------------------------------
महेश राम

मिले कुल वोट : 456

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 05 :

--------------------------------------------------------------------------------
इन्दु देवी

मिले कुल वोट : 578

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 06 :

--------------------------------------------------------------------------------
कृष्णा देवी

मिले कुल वोट : 641

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 07 :

--------------------------------------------------------------------------------
मधु देवी

मिले कुल वोट : 735

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 08 :

--------------------------------------------------------------------------------
पवन कुमार केशरी

मिले कुल वोट : 437

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 09 :

--------------------------------------------------------------------------------
तरूण कुमार साहा

मिले कुल वोट : 311

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 10 :

--------------------------------------------------------------------------------
संगीता देवी

मिले कुल वोट : 596

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 11 :

--------------------------------------------------------------------------------
अभिषेक चौरसिया

मिले कुल वोट : 354

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 12 :

--------------------------------------------------------------------------------
सरिता सिन्हा

मिले कुल वोट : 386

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 13 :

--------------------------------------------------------------------------------
दीपक कुमार

निर्विरोध

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 14 :

--------------------------------------------------------------------------------
अर्चना भारती

मिले कुल वोट : 208

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 15 :

--------------------------------------------------------------------------------
मनोज कुमार दारूका

मिले कुल वोट : 320

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 16 :

--------------------------------------------------------------------------------
शोभा राउत

मिले कुल वोट : 592

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 17 :

--------------------------------------------------------------------------------
मंजु मोदी

मिले कुल वोट : 641

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 18 :

--------------------------------------------------------------------------------
अरबी खातुन

मिले कुल वोट : 621

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 19 :

--------------------------------------------------------------------------------
नरेन्द्र प्रसाद साह

मिले कुल वोट : 764

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 20 :

--------------------------------------------------------------------------------
विनोद कुमार लाल

मिले कुल वोट : 250

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 21 :

--------------------------------------------------------------------------------
मनोज कुमार सिंह

मिले कुल वोट : 471

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 22 :

--------------------------------------------------------------------------------
सोनी हेम्ब्रम

मिले कुल वोट : 551

--------------------------------------------------------------------------------
नगर पंचायत बासुकिनाथ के निर्वाचित अध्यक्ष मंटु कुमार लाहा

--------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------
मिले कुल वोट : 2492

--------------------------------------------------------------------------------
अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशियों को मिले वोट :
1- अर्जुन प्रसाद झा -
104
2- उमेश पंडा -
279
3- छतीस महतो -
69
4- जय प्रकाश यादव -
232
5- ज्ञानानन्द झा -
850
6- दिनेश पंडा -
117
7- धुर्व प्रसाद -
145
8- निरंजन कुमार मंडल -
533
9- बाबूधन किस्कु -
620
10- महेश कुमार गण -
113
11- रविकान्त मिश्र -
389
12- रोजी सिन्हा -
216
13- बमबम पंडा -
1325
14- विजय मंडल -
147

--------------------------------------------------------------------------------
नगर पंचायत बासुकिनाथ के निर्वाचित वार्ड पार्षद

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 01 :

--------------------------------------------------------------------------------
मैनका देवी
मिले कुल वोट : 167

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 02 :

--------------------------------------------------------------------------------
मनि कान्त मंडल
मिले कुल वोट : 192

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 03 :

--------------------------------------------------------------------------------
पूजा देवी
मिले कुल वोट : 297

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 04 :

--------------------------------------------------------------------------------
पांचू दास
मिले कुल वोट : 690

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 05 :

--------------------------------------------------------------------------------
स्वेता मिश्र
मिले कुल वोट : 354

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 06 :

--------------------------------------------------------------------------------
बबलू पुजहर
मिले कुल वोट : 258

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 07 :

--------------------------------------------------------------------------------
सुबोध कुमार पाल
मिले कुल वोट : 171

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 08 :

--------------------------------------------------------------------------------
मनोज राव
मिले कुल वोट : 337

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 09 :

--------------------------------------------------------------------------------
यमुना प्रसाद सिंह
मिले कुल वोट : 149

--------------------------------------------------------------------------------
वार्ड नम्बर 10 :

--------------------------------------------------------------------------------
गुली राय
मिले कुल वोट : 125

(संकलन : चंदन कुमार, शशि रंजन शशि, अजय भारती )

--------------------------------------------------------------------------------