Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

Webakhbar.com में आपका स्वागत है। यह मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका, झारखंड निबंधन संख्या : 159/2012-2013 द्वारा प्रकाशित/संचालित एवं रवि कान्त सुमन द्वारा संपादित हिंदी दैनिक वेब अखबार है। इसके सफल संचालन/प्रकाशन में कोई भी भारतीय नागरिक व्यक्तिगत अथवा संस्थागत अपनी ओर से शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन देकर हमारी मदद कर सकते है। इसके लिए मोबाइल संख्या 07870361716, ईमेल : msspkdumka@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। आप हमें जनता से जुड़ी हर प्रकार की सूचनाएं editorwebakhbar@gmail.com पर दे सकते है। शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन के लिए संबंधित सभी व्यक्ति/संस्था को मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका द्वारा निर्धारित अनुदान राशि देय होगा। धन्यवाद ।
 
 
 

 



खबरें खेल की

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
तीरंदाजी प्रशिक्षण के लिए 6 तीरंदाजों का चयन
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 25 जून 2013, वेबअखबार। राज्य स्तरीय आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र, दुमका में प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया प्लस टू जिला स्कूल के तीरंदाजी मैदान में खेल पदाधिकारी दलसिंगा राम के नेतृत्व में संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया में कुल 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें छह प्रतिभागियों का चयन योग्यता के आधार पर किया गया, जबकि पांच प्रतिभागियों को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया। केन्द्र के मीडिया प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक चयन किये गये प्रतिभागियों में दिनेश मुर्मू, ईश्वर सोरेन, खागेश कोल, माईकेल हांसदा, निरोज सोरेन और सनत मुर्मू के नाम शामिल है। वहीं प्रतीक्षा सूची में प्रेम कुमार टुडू, राम दास मुर्मू, महानंद मरांडी, राजकुमार राणा और मानेल मुर्मू को शामिल किया गया है। चयन प्रक्रिया में तकनीकी पदाधिकारी भवानी शंकर महतो, पुरण चन्द्र महली, उच्च विद्यालय गुहियाजोरी के प्रशिक्षक पॉलिनस कुजुर सहित मंटु सोरेन, देवीधन टुडू एवं सुनील सोरेन शामिल थे। मौके पर जिला तीरंदाजी संघ के सचिव ई0केएन सिंह सहित सुमिता सिंह, महेन्द्र नाथ महतो आदि भी उपस्थित थे।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र के तीरंदाजों को मिला खेल सामग्री

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 23 मई 2013, वेबअखबार। झारखंड की उपराजधानी दुमका स्थित राज्य स्तरीय आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तीरदांजों के बीच गुरूवार को खेल सामग्री का वितरण किया गया। खेल सामग्री झारखंड सरकार के युवा कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जिसे बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी देवीशल हांसदा और विशिष्ट अतिथि दुमका नगर परिषद् की अध्यक्ष अमिता रक्षित के हाथों वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री हांसदा ने अपने संबोधन में तीरंदाजों का हौसला आफजाई करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रक्षित ने तीरंदाजों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर दुमका का नाम गौरवान्वित करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला तीरंदाजी संघ के सचिव इंजीनियर केएन सिंह, वार्ड पार्षद शोभा राउत, खेल विभाग के महेन्द्र नाथ महतो सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक जिन तीरंदाजों के बीच गुरूवार को खेल सामग्री का वितरण किया गया उनमें राष्ट्रीय पदक विजेता कमल किशोर, अमित कुमार, विकलेश टुडू के अलावा विकास सोरेन, जूनातुस हांसदा, विलास हांसदा, डेनिसन सोरेन, आलोक सोरेन, गोविंदा टुडू, मनोज मुर्मू, मनोज सोरेन, गौतम कुमार, अमरदीप राय, तपन कुमार महतो, अमित कुमार महतो, गोपाल महतो, उज्जवल मरांडी, माइकल मुर्मू, रितिक सोरेन, मिन्टु हेम्ब्रम एवं शंकर मुर्मू के नाम शामिल है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अंडर 14 क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैम्प 13 मार्च से

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 10 मार्च 2013, वेबअखबार। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 01 अप्रैल से पाकुड़ में अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें दुमका जिला अंडर 14 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक ने दी है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले दुमका के खिलाड़ियों के लिए 13 मार्च से यहां एटीम ग्राउंड में ट्रेनिंग कैम्प भी लगाया जायेगा। कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक अंडर 14 के खिलाड़ी 12 मार्च तक अपना जन्म प्रमाण पत्र के साथ एटीम ग्राउंड पहुंचकर निबंधन करवा सकते है। निबंधन के लिए गोविंदा तिवारी को अधिकृत किया गया है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट पर लोहरदगा का कब्जा

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

(विजेता टीम के साथ मुख्य अतिथि व अन्य )

(उप विजेता टीम के साथ मुख्य अतिथि व अन्य)

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 25 फरवरी 2013, वेबअखबार। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 के अंतर जिला टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 फरवरी को लोहरदंगा एवं दुमका के बीच खेला गया था, जिसमें लोहरदगा की टीम ने दुमका को 85 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। दुमका शहर के एटीम ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सह दुमका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हेमंत टोप्पो के हाथों विजेता टीम लोहरदगा व उप विजेता टीम दुमका के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर इंजीनियर केएन सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक, संजय तिवारी, उमाशंकर चौबे, कुणाल दास, मनोज मालवीय, अजय पाठक, विपिन कुमार, अग्रवाल, प्रदीप मिश्रा, सुरेश मोदी, रोहित तिवारी, उमेश राउत सहित अन्य कई क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

उद्घाटन मैच में जामताड़ा व गोड्डा की जीत

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 16 फरवरी 2013, वेबअखबार। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार से अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन एटीम ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो एवं आउटडोर स्टेडियम में नगर परिषद् की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज एटीएम ग्राउंड में पाकुड़ बनाम जामताड़ा तथा आउटडोर स्टेडियम में साहिबगंज बनाम गोड्डा के बीच मैच खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक के मुताबिक एटीम ग्राउंड में खेले गये मैच में जामताड़ा तथा आउटडोर में गोड्डा की टीम ने जीत हासिल की।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दुमका के एटीम ग्राउंड व आउटडोर में 16 से शुरू होगा अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 14 फरवरी 2013, वेबअखबार। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता 16 से 20 फरवरी तक दुमका के एटीम ग्राउंड एवं आउटडोर स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इसके बाद दूसरे चक्र में 22 से 24 फरवरी तक एटीम ग्राउंड में प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोएिशन के सचिव ललित पाठक ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 फरवरी को एटीम ग्राउंड में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत टोप्पो करेंगे। श्री पाठक के मुताबिक एसोसिएशन के सहायक सचिव संजय तिवारी को एटीम ग्राउंड तथा इंजीनियर केएन सिंह को आउटडोर स्टेडियम का प्रभार सौंपा गया है। प्रतियोगिता के तहत 16 फरवरी को एटीम ग्राउंड में जामताड़ा बनाम पाकुड़, आउटडोर स्टेडियम में साहिबगंज बनाम गोड्डा, 17 फरवरी को एटीम ग्राउंड में दुमका बनाम पाकुड़, आउटडोर स्टेडियम में जामताड़ा बनाम साहिबगंज, 18 फरवरी को एटीम ग्राउंड में दुमका बनाम गोड्डा, आउटडोर स्टेडियम में साहिबगंज बनाम पाकुड़, 19 फरवरी को एटीम ग्राउंड में गोड्डा बनाम पाकुड़, आउटडोर स्टेडियम में दुमका बनाम जामताड़ा तथा 20 फरवरी को एटीएम ग्राउंड में दुमका बनाम साहिबगंज व आउटडोर स्टेडियम में जामताड़ा बनाम गोड्डा मैच होगा। दूसरे चक्र में 22 से 24 फरवरी तक सुपर डिविजन फाइनल मैच एटीम ग्राउंड में सुबह साढ़े आठ बजे से प्रारंभ होगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कैंप सीनियर व जूनियर के बीच होगा स्व0 आरएल पटवारी सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का फाइनल

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका, 09 फरवरी 2013, वेबअखबार। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्व0 रामेश्वर लाल पटवारी सीनियर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच 10 फरवरी को कैंप सीनियर व कैंप जुनियर टीम के बीच होगा। दुमका के एटीम ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस मैच के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी देवीशल हांसदा होंगे। यह जानकारी संघ के सचिव ललित पाठक ने दी है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

फाइनल में जूनियर कैंप का स्थान सुरक्षित, विनय मैन ऑफ द मैच

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
04 फरवरी 2013,वेबअखबार, दुमका। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में दुमका में चल रहे स्व0 रामेश्वर लाल पटवारी सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कप के तहत 04 फरवरी को आयोजित पहले सेमी फाइनल मैच में जूनियर कैंप ने एनपीसीसी को 05 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। जूनियर कैंप के विनय यादव मैन ऑफ द मैच चुने गये। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक ने दी। मदन कुमार एवं असगर अली खान मैच के अम्पायर थे। जबकि स्कोरिंग गोविंदा तिवारी ने की। श्री पाठक के मुताबिक दूसरा सेमी फाइनल 07 फरवरी को एवरग्रीन एवं सीनियर कैंप के बीच होगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रिकेट के विशेष कोचिंग कैंप में शामिल होंगे संताल परगना के 30 खिलाड़ी

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
04 फरवरी 2013,वेबअखबार, दुमका। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 06 फरवरी से पाकुड़ में आयोजित होने वाले विशेष कोचिंग कैंप में संताल परगना के सभी जिले से चयनित 5-5 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें दुमका जिला से सन्नी राज, सूरज पाठक, राजेश तिवारी, रोहित प्रत्यय, अमित शर्मा तथा सुधांशु वर्मा शामिल होंगे। सभी खिलाड़ियों को दुमका जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक, सहायक सचिव संजय तिवारी सहित जटाशंकर झा, मदन कुमार, उमेश राउत, कृष्णा साह, अजय पाठक, प्रदीप मिश्रा, कन्हैया लाल दूबे, मनोज राम चन्द्रवंशी, मनोज मालवीय आदि ने शुभकामनाएं देते हुए ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण का लाभ उठाने की सलाह दी है। सचिव श्री पाठक के मुताबिक उक्त कैंप में खिलाड़ियों को झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फिल्डिंग के साथ शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस बनाये रखने का गुर सिखाया जायेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दुमका की साक्षी का द्वितीय मर्तबा चयन

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अमरेन्द्र सुमन, दुमका, 18 जनवरी 2013, वेबअखबार। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिये 21 से 24 जनवरी 2013 तक औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दुमका की साक्षी कुमारी के चयन से दुमका वासियों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है। डॉन बॉस्को विद्यालय, दुमका की नवम् वर्ग की छात्रा साक्षी कुमारी चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहली मर्तबा वर्ष 2012 में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। स्थानीय कोच गौरव कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही साक्षी ने बताया कि झारखण्ड से कुल 05 लड़कियों को राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा है। संताल परगना प्रमण्डल से साक्षी एक मात्र महिला प्रतिनिधि हैं जिनका चयन इस स्तर पर हुआ है। वर्ष 2007 से बैडमिंटन खेल रही साक्षी अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है ताकि उनके माता-पिता का सपना साकार हो सके। विदित हो साक्षी के पिता संजय कुमार झा दूरदर्शन केन्द्र, दुमका में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं जो खुद भी बैडमिंटन के शौकीन और उसके खिलाड़ी रह चुके हैं। साक्षी के पिता श्री झा व माता कल्पना झा की इच्छा भी कुछ इसी तरह की है। साक्षी के माता-पिता कहते हैं, उनकी बेटी अन्तरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने देश का परचम लहराऐ यही एकमात्र ख्वाईश है। औरंगाबाद में आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में झारखण्ड का नाम रोशन करने की वचनबद्धता और प्रबल साहस से लवरेज साक्षी के औरंगाबाद से लौटने का इन्तजार कर रहे लोगों में इस खेल के प्रति उत्साह को प्रदर्शित करता है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------